![मतदान.कोम](https://static.wixstatic.com/media/07381c_eab62279701f4eee924067d5890e5cad~mv2.jpg/v1/fill/w_719,h_778,al_c,q_85,enc_auto/07381c_eab62279701f4eee924067d5890e5cad~mv2.jpg)
चेंबर ने सतना से कर्मठ कार्य कुशल एवं सक्रिय पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के सिंहपुर की घटना के नाम पर ट्रांसफर किए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद गणेश सिंह एवं विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा से श्री इकबाल का ट्रांसफर रद्द किए जाने की मांग की है साथ ही कहा है कि इस प्रकार ईमानदार व सभी वर्गों की सुनने वाले व अपराधियों पर नकेल कसने वाले पुलिस अधिकारी के ट्रांसफर किए जाने से जनाक्रोश बढ़ रहा है
सतना में श्री रियाज इकबाल के सतना पुलिस अधीक्षक बनकर आने के बाद उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन व सतत प्रयासों से अपराधियों पर पूरी तरह से नकेल कसी गई और होने वाली लगभग अपराधिक घटनाओं के अपराधी पकड़े जाने में सफलता पाई पूरे जिले में छोटे बड़े सभी तरह के अपराधियों पर आपके द्वारा कड़ी कार्यवाही कर उन्हें हवालात में पहुंचाया *जिले में पहली बार सट्टा एवं जुएं पर लगाम लगाई श्री रियाज इकबाल जी ने छोटे बड़े सभी तरह के लोगों की पीड़ा एवं समस्याओं को सुनकर परिणाम तक पहुंचाया कुछ दिनों पूर्व श्री इकबाल को प्रदेश स्तर उनकी सक्रियता व सफलता पर सराहा गया था ऐसे ईमानदार व कर्मठ अधिकारी का इस प्रकार ट्रांसफर किए जाने से ईमानदार अधिकारियों का मनोबल टूटेगा एवं जनता में शासन के प्रति गलत संदेश जाएगा*
सिंहपुर में हुई घटना में पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल को दोषी ठहराते हुए सतना से ट्रांसफर किया जाना कदापि सही नहीं है ऐसे कर्मठ कार्य कुशल अधिकारी को राजनैतिक शिकार बनाए जाने से आम जनता में गलत संदेश जाता है और आम जनता में आक्रोश फैल रहा है उनके आने से पूर्व लगातार अपराधियों द्वारा घटनाएं की जा रही थी और अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर थे *श्री रियाज इकबाल की कार्यप्रणाली एवं इमानदारी से समाज के कई वर्गों ने उन्हें समय-समय पर सम्मानित किया और अब उनके साथ इस प्रकार आरोपित करते हुए ट्रांसफर किया जाना पूरी तरह से गलत है*
विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सतना की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सिंह चौहान सांसद गणेश सिंह एवं विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा से मांग है कि ऐसे कर्मठ पुलिस अधीक्षक के इस प्रकार हुए ट्रांसफर पर तत्काल कैंसिल कर सतना का ही कार्यभार दिया जाए
Comments