![](https://static.wixstatic.com/media/372e31_139366d861364794b3a04fd4792d5b49~mv2.jpg/v1/fill/w_206,h_244,al_c,q_80,enc_auto/372e31_139366d861364794b3a04fd4792d5b49~mv2.jpg)
बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूल सिंह बरैया कांग्रेस में शामिल हो गए. भोपाल में 28 मार्च 2019 गुरुवार को सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली| कांग्रेस में शामिल होने के बाद फूल सिंह बरैया ने कहा, देश का भविष्य कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है| कांग्रेस की विचारधारा सभी को साथ लेकर चलने की रही है| चाहे किसानो की क़र्ज़ माफ़ी हो या युवाओं के रोज़गार की बात या सभी वर्गों के उत्थान की बात कमलनाथ जी ने जो चुनाव पूर्व कहा था, उस वादे को ईमानदारी से पूरा किया है|
बरैया को आगे लाना चाहती है पार्टी
मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से फूल सिंह बरैया और दिग्विजय सिंह में से एक ही नेता को सदन जाने का मौका मिलेगा। फूल सिंह बरैया का पक्ष इसलिए मजबूत दिख रहा है क्योंकि, वह भी चंबल इलाके से आते हैं| और दलित समुदाय के बड़े नेता भी माने जाते हैं। आने वाले समय में विधानसभा के उपचुनाव भी इसी क्षेत्र में होने वाले है। ऐसे में पार्टी भविष्य के लाभ को देखते हुए, फूल सिंह बरैया को राज्यसभा भेज सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कांग्रेस में एक लॉबी अब हाईकमान को दलित और आदिवासियों के वोटों का गणित समझाकर फूल सिंह बरैया को फायदा पहुंचाना चाहती है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अखंड प्रताप सिंह ने फूल सिंह बरैया को राज्यसभा में भेजे जाने के लिए शीर्ष नेताओं को पत्र लिखा है। यही नहीं, उन्होंने विधायकों से पहले प्रत्याशी की प्राथमिकता के रूप फूल सिंह बरैया को ही वोट देने के लिए कहा है।
बरैया को कांग्रेस में लेकर आएं दिग्विजय
इसी संभाग के बड़े नेता माने जाने वाले फूल सिंह बरैया को भी कांग्रेस में दिग्विजय सिंह ही लेकर आएं थे। दलित वर्ग से आने वाले फूल सिंह बरैया पूर्व में बहुजन समाजवादी पार्टी में थे। फूल सिंह बरैया को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई थी।
फूल सिंह बरैया को कांग्रेस ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया
ग्वालियर भांडेर से आने वाले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया को पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। बरैया लोकसभा चुनाव के पहले मार्च 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। राज्यसभा चुनाव के लिए दिग्विजय सिंह ने 12 मार्च 2020 गुरुवार को नामांकन भर दिया था| वहीं फूल सिंह बरैया ने भी नामांकन फार्म ले लिया था।
फूल सिंह बरैया कांग्रेस में शामिल होने से पहले बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। वह लोकसभा चुनावों के पहले कमलनाथ की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
बरैया के पक्ष में उतरे नेता
पार्टी हाईकमान को कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं ने राज्यसभा उम्मीदवार फूलसिंह बरैया के पक्ष में एक पत्र लिखा है। इस पत्र में नेताओं ने अनुसूचित जाति और जनजाति (SC/SC) के वोट बैंक का फायदा लेने के लिए बरैया को प्राथमिकता क्रम में पहले नंबर पर रखकर उन्हें राज्यसभा में भेजने की मांग की है।
コメント